पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर जाँच की
संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद बघार डाले में डूबने वाले वृद्ध की मौत हो गई। थाना मऊदरवाजा के ग्राम बाबा नगला के निकट नाला बघार के पानी में ग्राम रायपुर निवासी अजय पाल ने पानी में उतराते वृद्ध के शव को देखा। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बलराज भाटी व जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। वृद्ध की जेब से खाना खाने वाली स्टील की चम्मच आदि फालतू सामान मिला। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पीएम हाउस भिजवाया।
थाना कादरी गेट के ग्राम अमेठी जदीद निवासी इरफान ने शव की अपने 70 वर्षीय पिता लतीफ के रूप में शिनाख्त की। इरफान ने फोन पर बताया कि पिता का मानसिक संतुलन खराब था। वह रविवार को दोपहर के समय घर से निकल गए थे काफी तलाशने पर जब उनका कोई पता नहीं चला तब सोमवार को थाना कादरी गेट में पिता की गुमशुदा की सूचना दी गई। पुलिस का फोन आने के बाद पिता का फोटो भेजा गया। मैंने फोटो देखते ही पिता को पहचान लिया। मानसिक संतुलन खराब होने के कारण पिता अक्सर घर से चले जाते थे और सड़क पर मिले सामान को रख लेते