आगरा। जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं शहर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में आगरा के कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के संबंध में ज्ञापन दिया।
ज्ञात होगा कि मंगलवार को संसद में अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके विरोध में आज कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जो बाबा साहब पर टिप्पणी की है वह बहुत ही निंदनीय है और इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए और अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र भगवान केवल बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को अधिकार मिले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर के विरुद्ध बयान देकर अपनी ओछी मानसिकता पेश की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, धर्मवीर शर्मा, प्रमोद मिश्रा सचिन चौधरी अनुज शिवहरे, सचिन ऋषि, ताहिर हुसैन,अजहर बारसी, राजीव गुप्ता गीता सिंह ,बशीर उल हक रॉकी ,अश्वनी बिट्टू ,विकास माहौर, आरिफ बारसी,आदि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।