संवाद।। शोएब कादरी एटा
एटा जनपद के कस्बा मारहरा किसानों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। दिल्ली में धरने पर बैठै किसानों को लेकर भाकियू स्वराज के किसानों ने किसानों के सर्मथन में बुधवार को मारहरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आन्दोलन के लिए पहुंचे लेकिन पुलिस ने पहले से ही धरने को लेकर रूप रेखा तैयार चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी। स्टेशन पर पहुंचे किसानों और प्रशासन के बीच घंटो नौंक झौंक होती रही किसानों की मांगों को केन्द्र सरकार तक पहुचाने के आश्वासन पर किसान माने तब जाकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
भाकियू स्वराज के राष्टी्रय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के निर्देंशन में प्रदेश महा सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मारहरा रेलवे स्टेशन पर किसानों का काफिला रेल रोकने के लिए पहुंचा लेकिन उससे पहले सर्तक प्रशासन ने भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया और किसानों को स्टेशन के गेट पर ही रोक लिया। जिसमें किसानों और प्रशासन के बीच करीब 3 घंटे धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन पर सहमति बनी। किसानों की मांग थी। कि देश की आर्थिक स्थिति में कृषि का सबसे अहम योगदान रहता है। अन्न भण्डार से लेकर गरीब की थाली तक अगर कोई अन्न पहुँचा रहा हे तो वह देश का अन्नदाता किसान है। समय-समय पर सरकारे किसान हितैषी नीतियों के निर्माण हेतु अपना सर्वस्व लगा देती है लेकिन किसान के हित से ज्यादा किसान का नुकसान हो रहा है। नीतियों का निर्माण कर रहे कृषि विशेषज्ञों को जमीनी हकीकत को समझना होगा तब जाकर इस खेत कमाऊँ वर्ग का उद्वार हो सकता है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि देश की तरक्की का रास्ता खेत खलिहानों से होकर गुजरता है। आज के दौर में देश के द्वितीय नागरिक होने के नाते उपराष्ट्रपति ने किसानों के दर्द को समझा और उसे अपने वक्तव्य में जाहिर किया फसलों के भाव भी उसी अनुपात में बढ़ने चाहिए जिस तरीके से डीजल, पेस्टीसाईडस सहित खेती में इस्तेमाल होने वाली बस्तुओं के मूल्य बढ़ रहे है। ज्यादातर बीज सरकार द्वारा किसानों को ऐसे उपलब्ध कराये जा रहे है जिसने अत्यधिक पेस्टीसाईडस का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जिसका बोझ किसान सहन नहीं कर पा रहे है। वही प्रदेश महा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि जब दिल्ली का आन्दोलन स्थगित किया गया तब से लेकर आज तक किसान एम०एस०पी० गारन्टी कानूनी सहित सभी किसान मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहा है। और केन्द्र सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। जिसे लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 20 दिनों से आमरण अनशन पर है उनका स्वास्थ्य का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा है जिसे लेकर हम सभी बहुत चिन्तित है।
इसी सर्मथन में आज रेल रोकने के लिए किसान स्टेशन पर पहुंचे लेकिन प्रशासन ने सोची समझी नीति से किसानों को रोका और शांति पूर्ण किसानों के मांगों को केन्द्र राष्ट्रपति तक भेजने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन नायब तहसीलदार शुशील राजपूत को सौंपा गया।
इस अवसर पर आर पीएफ से एसआई भारती तौमर थाना पुलिस के साथ व किसान पदाधिकारी निर्दोष कुमार मंडल सचिव, बंशीधर नगर अध्यक्ष, नरसी यादव ,रूपेश मुकेश,शाहिद कुरेशी, महेश चंद्र, अमर सिंह, शकुंतला देवी, आशा देवी ,गुड्डी देवी,आदि लोग मोजूद रहे।