उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सेंट जार्जेज यूनिट-2 में हुआ क्रिसमस का भव्य कार्यक्रम


आगरा।  सेंट जार्जेज यूनिट-2 बाग फरजाना में क्रिसमस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राें ने रंगारंग कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि माडरेटर आफ चर्च आफ नार्थ इंडिया सिनड बिशप आफ आगरा विजय कुमार नायक ने शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य आशीष पाल हाबिल ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक गीतों से हुई। यीशु जन्मोत्सव पर एक लघु नाटिका पर छात्रों ने प्रस्तुति दी। जिसके माध्यम से बताया गया किस प्रकार प्रभु यीशु का जन्म सभी मानव जाति के लिए हुआ है।

वह इस संसार में शांतिदूत बनकर आए। इस पर बच्चों के गीतों को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हुए। कार्यक्रम में आगे छात्रों द्वारा एक लाइव प्ले भी प्रस्तुत किया गया। इसमें शांतिदूत यीशु के जन्म की कहानी का मंचन किया गया। सांता क्लाज की ड्रेस में आए नन्हें मुन्ने बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। मौके डिप्टी माडरेटर एंड विशप आफ डायसिस आफ बाम्बे एंड माडरेटर इस्कोप फामेसरी डायसिस आफ भोपाल मनोज चरन, अजीत कुमार, सुब्रता गोरेइ, जो़शुआ रतनम , डा. प्रेम प्रकाश हाबिल, मैनेजर डा. अविनाश चंद व अन्य मौजूद रहे।