हरियाणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. गुरुग्राम के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 85 साल के थे.

जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम ओपी चौटाला बीते कुछ समय से गुरुग्राम में रह रहे थे. इस दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब उन्हें गुरुग्राम के मैंदाता अस्पताल लाया गया था और यहां पर उन्होंने 12 बजे बाद अंतिम सांस साल ली. हालांकि, वह स्वस्थ थे. लेकिन सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. हरियाणा के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके निधन पर शोक जताया.