चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग महोत्सव में 21 को हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) कर रही आयोजन
निशान यात्रा में रजनी राजस्थानी के भजन, ऊंट घोड़ों की सवारी संग भव्य आतिशबाजी का भक्तों ने लिया आनंद
राजस्थान के रींगस में पहुंचे आगरा समेत आसपास के जिलों से हजारों श्याम भक्त, अर्पित करेंगे चांदी का छत्र
23 दिसंबर को कोठी मीना बाजार में भजन संध्या संग होगा समापन, पूर्णिमा दीदी के करुणामई स्वरों पर झूमेगा आगरा
आगरा। सिर पर साफा, हाथों में निशान, नंगे पांव और खाटू धाम की ओर पग पग चलते हजारों भक्तों के कदम।
अगवानी करते चलते ऊंट, घोड़े। भव्यता को सुमधुर भजनों से दिव्यता प्रदान करती रजनी राजस्थानी की आवाज।
ब्रज धाम आगरा के हजारों श्याम प्रेमियों की भक्ति से वातावरण राजस्थान में खाटू नगरी रिंगस को सतरंगी रूप दे रहा था। श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग का आयोजन शुक्रवार को राजस्थान के रिंगस में किया गया। दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत प्रथम दिवस भव्य निशान यात्रा रींगस के प्रधान गेस्ट हाउस से खाटू श्याम जी मंदिर तक निकाली गयी। सर्वप्रथम हनुमान जी एवं श्याम बाबा मंदिर में ध्वजों का विधिवत पूजन विधि किया गया। श्याम बाबा की अंखड ज्योत प्रज्जवलित कर रथ को निशान यात्रा के साथ रवाना किया गया।
निशान यात्रा में लाइव बैंड पर रजनी राजस्थानी के मधुर भजनों नसीब खाेटो है पर मालिक मोटो है…, ये बाबा तो मेरा रखवाला है…, आता रहूंगा दर पर तुम्हारे…आदि पर श्याम प्रेम मंत्रमुग्ध हो झूमते हुए चले। दो से तीन किमी तक पदयात्रा में बस निशान और भगवा साफा बांधे भक्तों के सिर ही सिर शीश के दानी की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे। निशानाें के साथ चांदी का छत्र भी मंदिर की ओर ले जाया जा रहा था, जोकि शनिवार को मंदिर में अर्पित होगा। निशान यात्रा के दौरान भव्य आतिशबाजी एवं मार्ग में रंगोली सज्जा भी की गयी। लगभग 50 द्वारों से होकर निकली निशान यात्रा का मार्ग में जगह− जगह स्वागत किया गया। विशेष श्रंगार से श्रंगारित खाटू नरेश के दर्शनों के साथ तोरणद्वार पर करीब 1500 निशान आगरा के भक्तों ने अर्पित किये। खाटू नरेश को 56 भोग भी अर्पित किये गए। इसके बाद कला भवन में भजन संध्या को रजनी राजस्थानी ने फिर से भक्तिमय बनाया।

श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 21 दिसंबर को अलौकिक श्रंगार से श्रंगारित श्रीखाटू नरेश को इत्र वर्षा के मध्य चांदी का छत्र एवं पोशाक अर्पित होगी। इस दौरान मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। साथ ही महाप्रसादी भी होगी।
विकास गोयल और आकाश गुप्ता ने बताया कि 23 दिसंबर को कोठी मीना बाजार, आगरा में सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक विराट भजन संध्या होगी। श्याम प्रेमी वृंदावन की पूर्णिमा दीदी के भजनों का आनंद ले सकेंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से अजय बंसल, अजय अवागढ़, आलोक अग्रवाल, गौरव बंसल, रमेश अग्रवाल नमक वाले विशेष रूप से उपस्थित रहे। विपिन बंसल, पंकज अग्रवाल, अनूप गोयल,आकाश अग्रवाल, अनूप गोयल, संजय अग्रवाल, अमित गोयल, मनीष बंसल, दिनेश अग्रवाल, विकास गोयल, रोहित गोयल आदि का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा।।