एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम ने मनाया वार्षिकोत्सव
युलटाइड फैनटेसी थीम पर हुआ आयोजन
आर्टिफिशयल स्नो फॉल देख रोमांचित हुए नन्हे− मुन्ने
आगरा। ताज नगरी की धरती पर स्नो फॉल का आनंद। छोटी− छोटी नन्हीं उंगलियों ने जब रुइ को बर्फ समझ छुआ तो रोमांचित हो उठे। इसके बाद
परियों की कहानी की तरह आकाश के रास्ते धरती पर उतरे सेंटा क्लॉज और बच्चों में बांटे ढेरों उपहार।
कुछ अलग और हटकर अंदाज में मनाया गया शास्त्रीपुरम स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव।
शनिवार को युलटाइड फैनटेसी थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में सबकुछ बहुत हटकर था। भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटी छोटी खुशियां तलाशने के उपाय सहित दूसरों की सहायता कर खुशियां प्रदान करने का भाव मन को कितना सुकून देता है, इस थीम पर हुयी नृत्य नाटिका का बच्चों ने आनंद लिया। बच्चों ने टाउन स्क्वायर की कहानी को जैसे अपने अभिनय कौशल से जीवंत सा कर दिया।
नाटिका का समापन जैसे ही हुआ अचानक रोप वे से धरती पर सेंटा क्लॉज का आगमन हुआ। उपहारों की बारिश करते हुए सेंटा क्लॉज के स्वरूप ने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए डांस किया।
रंग बिरंगे वस्त्रों में सजे बच्चे अपनी− अपनी प्रस्तुतियों से मंत्र मुग्ध करते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अमित अग्रवाल, चेयरपर्सन शाहिना अमीन और निदेशक नौशीन शादाब ने किया।
प्रधानाचार्य गुरलीन कौर ने बताया कि ‘यूलटाइड फैनटेसी’ थीम एक विचित्र शहर का वर्णन करती है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे शहर के प्रतिनिधि से कहते हैं कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तो सभी छोटे-छोटे उपाय ढूंढते हैं काम को पूरा करने के लिए लेकिन हमारा छोटा सा शहर यह दर्शाता है कि हाथ की कारीगरी कितना महत्व रखती है। मोमबत्ती खुद को जलाकर दूसरों को रोशन करती है और उजाला भर देती है। छोटे से शहर ‘टाउन स्क्वायर’ के रहने वाले बच्चे मोमबत्ती की कारीगरी द्वारा नाटक में यह दर्शाते हैं कि हमें कैसे आशा, विश्वास, दूसरों के प्रति सद्भावना और प्यार से एक दूसरे के साथ रहना चाहिए।
संदेश दायक कहानी पर बच्चों की नाट्य प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित किया और तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर नंदिनी मित्तल, अमीर खान, मुस्कान यादव, गोविंद गुप्ता , सिमरनजीत कौर, आदित्य गुप्ता, इशिका मित्तल आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।