मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड खन्दौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रहनकला तथा ब्लाक एत्मादपुर कार्यालय का किया गया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा विकास खण्ड खन्दौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रहनकला का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अवकाश पर थी। उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर कक्षा एवं सात मे 33 के सापेक्ष 19 बच्चे थे तथा कक्षा 08 में 36 के सापेक्ष 28 बच्चे थे। पढ़ाई का स्तर ठीक था साफ सफाई ठीक पाई गई। उपस्थित प्रभारी को निर्देश दिये गये कि पढ़ाई का स्तर और ऊंचा किया जाए।
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक एत्मादपुर कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ब्लाक परिसर की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ पाई गई तथा अभिलेखीय निरीक्षण संतोषजनक पाया गया, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभिलेखो को और।सुदृण बनाने के निर्देश दिए गये। निरीक्षण में जिला विकास अधिकारीराकेश रंजन, परियोजना निदेशक एवं उपायुक्त मनरेगा उपस्थित थे।