आगरा। खेल निदेशालय, उ०प्र० के तत्वावधान में खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कबडडी एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान में प्रदेशीय जूनियर बालिका कबडडी प्रतियोगिता दिनांक 18 से 20 दिसम्बर, 2024 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। आज के मुख्य अतिथि डाळपंकज महेन्द्र पूर्व उपाध्ययक्ष प्रायनी परिषद आगरा को अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह, महासचिव उ०प्र० कबडडी संघ को अनिल कुमार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल एवं सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी ने बुके भेट कर हार्दिक स्वागत किया।
मुख्य अतिथि को कल्पना चौधरी अंशमानदेय कवडवी प्रशिक्षका द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तत्पश्चात प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर शक्ती प्रभा, सुमन, योगेश वर्मा, आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
प्रदेशीय जूनियर बालिका कबडडी प्रतियोगिता का परिणाम
उक्त प्रतियोगिता में कुल 228 बालिकायों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 18 मण्डल एवं 01 छात्रावास ने प्रतिभाग किया। आज पहला सेमीफाइनल मैच मेरठ मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के माध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर मण्डल 28-20 से विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइननल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 25-24 से विजेता रहा। फाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 38-30 से विजेता।कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिग प्रशिक्षक के द्वारा किया गया।
निर्णायकों की भूमिका में सत्येन्द्र कुमार-बागपत् 2- कोपेन्द्र कुमार-मेरठ, ३- राहुल कुमार-शाहजहाँपुर 4-कु० भावना-गाजियाबाद, 5 शराफत अली-लखनक, 6-पीके. पाण्डेय-प्रयागराज 7-हुब्बलाल-मिर्जापुर, 8-श्री मो० अकरम-गाजीपुर, १-दशरथ पाल-वाराणसी, 10-रामपाल वाराणसी 11-श्री रामप्रसाद पाल-वाराणसी, 12-नीतू गुप्ता-अयोध्या, 13-कमलेश सिंह-आजमगढ़ 14-कु० राजश्री-मिर्जापुर, 15- जितेन्द्र नागर-गौतमबुद्धनगर, 16 सुनील कुमार श्रीवास्तव-मथुरा, 17-कु० अंजनी वर्मा-गाजीपुर, 18- निर्भय सिंह-चन्दौली, 19-कु० रेखा सिंह-वाराणसी, 20-प्रशान्त सिंह-वाराणसी।