कुलपति ने किया मानसिक दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन
आगरा। सेठ पदम चंद जैन, ऑडिटोरियम में (डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी), में जय बनर्जी “स्पेशल ओलम्पिक” “स्पोर्ट्स सेंटर” का उद्घाटन आयोजन कुलाधीपति आनंदी बेन पटेल के निर्देशन और विज़न के तहत आगरा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी की अध्यक्षता में हुआ।मुख्य अतिथि विजय शिवहरे जी विधायक MLC अध्यक्षता प्रो. आशु रानी कुलपति,मुख्य वक्ता मुकेश शुक्ला, अध्यक्ष, उ. प्र.मुख्य आयोजक संजीव दोहरे जनरल सेक्रेटरी, उ. प्र सदस्य (स्पेशल ओलम्पिक भारत) हरवीर सिंह, राजेश गर्ग (इक्केवाले), मनीष शर्मा, आशीष कुमार, प्रमोद पाठक, एस तिवारी, बीना कौशिक, शीला बहेल (टीयर्स), दिव्या पाण्डेय इसका उद्घाटन कुलपति आशु रानी मुकेश शुक्ला जी और संजीव दोहरे द्वारा किया गया विशेष बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।.