संवाद – सादिक जलाल (8800785167 )
प्लैटिनम से बने इन लिमिटेड एडिशन कलेक्शन पर एम एस धोनी का आइकोनिक सिग्नेचर है, जो उनके दम, सहनशीलता और धरोहर का प्रतीक है
नई दिल्ली: ORRA फाइन ज्वेलरी जो कि अल्टीमेट डायमंड डेस्टिनेशन है, उसने बड़े शान से एक नए एक्सक्लूसिव कलेक्शन – एमएस धोनी सिग्नेचर एडिशन बाय मेन ऑफ प्लैटिनम के लॉन्च की घोषणा करी। यह खास ज्वेलरी रेंज महेंद्र सिंह धोनी की सफलता के शानदार सफर की सराहना करती है, जो सहनशीलता और महानता के प्रतीक हैं। बारीकी से बनाए गए प्लेटिनम पीसेस मजबुती और सहनशीलता का बड़ा ही खूबसूरत उदाहरण हैं।
इस कलेक्शन में एम एस धोनी के शानदार सफर से प्रेरित होकर, बड़ी बारीकी से डिज़ाइन की गई ज्वेलरी को पेश किया गया है। इस लिमिटेड-एडिशन रेंज में प्लैटिनम मोमेंटम ब्रेसलेट शामिल है, जो उनकी सहनशीलता से प्रेरित हो खुद में मजबूती और एक अनोखा आकर्षण लिए है। साथ ही इसमें प्लैटिनम क्यूब फ्यूजन ब्रेसलेट है, जिसमें एक आकर्षक ड्यूल-टोन का प्रभाव बड़े ही मनोरम अंदाज में दिखाई देता है। इतना ही नहीं इसमें प्लैटिनम हार्मनी चेन और प्लैटिनम ग्रिड कड़ा भी शामिल है, जो सटीक पैटर्न में रोज़ गोल्ड के ऐक्सेंट्स के साथ बड़े ही उम्दा तरीके से तैयार किया गया है। हर एक पीस दृढ़ संकल्प की मजबूती, साहसिक नेतृत्व वाला अंदाज और प्रामाणिकता को पहले से कहीं ज्यादा समेटे हुए है।
प्लैटिनम जो अपनी मजबूती और साफ चमक के लिए प्रसिद्ध धातु है, ऐसी धातु में तैयार किए गए यह कलेक्शन एम एस धोनी के आदर्श मूल्यों से बराबर मेल खाते है। इस कलेक्शन का हर एक पीस, क्रिकेट के महान खिलाड़ी का आइकोनिक सिग्नेचर लिए हुए है, जिसे देखते ही उनके अडिग दृढ़ संकल्प और स्थिर आत्मविश्वास की याद आ जाती है, जो उनकी धरोहर हैं।
लॉन्च के बारे में बात करते हुए ORRA फाइन ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दीपु मेहता ने कहा, “एम एस धोनी सिग्नेचर एडिशन उन सभी जीते जागते बेशकीमती उत्सव का प्रतिबिंब है, जिन्हें हमने महान क्रिकेटर के करियर के दौरान जिया हैं। जिसमें उनकी सहनशीलता, उनका दम और प्रामाणिकता दिखाई दी थी। क्योंकि प्लैटिनम भी दुर्लभता और टिकाऊपन का प्रतीक है, इसलिए यह कलेक्शन उनकी महानता को सलाम करता है। हम एम एस धोनी के साथ साझेदारी करके इस आइकोनिक रेंज को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए बेहद रोमांचित हैं।”
इस कलेक्शन पर अपने विचार बयां करते हुए एम एस धोनी ने बताया कि, “ORRA फाइन ज्वेलरी की नई लिमिटेड-एडिशन कलेक्शन मेरे इस सिद्धांत का सच्चा प्रतिबिंब है, कि जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने मूल्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए। प्लैटिनम की मजबूती और शुद्धता मेरे इस अंदाज से बखूबी मेल खाती है। हर पीस हमें हमारे अंदर छिपी महानता की याद दिलाता है, और मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि इस ब्रांड ने इन सभी खूबसूरत पीसेस को मेरे सभी विचारों और व्यक्तिगत पसंद के अनुसार तैयार किया है।”
मेन ऑफ प्लैटिनम के एमएस धोनी सिग्नेचर एडिशन अब देशभर में ORRA फाइन ज्वेलरी के स्टोर्स पर उपलब्ध है। तो आइए इस कलेक्शन को देखें और अपने अंदर की महानता को पहचान कर उस खुबसूरती को और निखारे