उत्तर प्रदेशजीवन शैली

प्रमोद श्रीवास्तव व साजिदा सबा को 152 वाँ सृजन सम्मान

लखनऊ। यू पी प्रेसक्लब व उ प्र साहित्य सभा द्वारा आज 152 वें सृजन सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में हुआ। सृजन हिंदी सम्मान वरिष्ठ कवि प्रमोद श्रीवास्तव व सृजन उर्दू सम्मान से शायरा साजिदा सबा को रविन्द्र सिंह सर्वेश अस्थाना हसीब सिद्दीकी विनोद शुक्ला मुकुल महान ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सर्वेश अस्थाना ने जानकारी दी कि जनवरी अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय भव्य ‘सृजन उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।


डॉ अवधी हरि के संयोजन व निर्भय निश्चल के संचालन तथा विनोद शुक्ल की अध्यक्षता में वर्षा श्रीवास्तव की वाणी वन्दना से शुरू हुए कविसम्मेलन में अरविंद झा, डॉ रुद्रमणि, डॉ सुभाष रसिया, जितेंद्र भास्वर, सच्चिदानंद शलभ, राजीव वत्सल, सरोज बाला, अनिता सिन्हा, रश्मि शफ़क़, निशा सिंह नवल, प्रेम शंकर बेताब, पंकज मुसाफिर, अनिता अरोड़ा, डॉ मीनाक्षी गंगवार, खालिद हुसैन, आलोक गुमशुदा, परी दीक्षित, रंगोली पंडित, दीपक सार्थक, स्वप्निल, गौरव गौरवांवित, गीतांजलि सिंह, सुनील कुमार, सत्यदेव सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, मनमोहन बाराकोटि, अलका अस्थानामहेश गुप्त महेश, राजेश राज, डॉ संदीप शर्मा, कीर्ति वाणी,प्रतिभा गुप्ता, जितेंद्र भास्वर अर्चना शुक्ला व श्रीश चंद्र दीक्षित ने काव्यपाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन मुकुल महान ने किया।