सुभाष पार्क से जिला मुख्यालय तक सपाईयों ने निकाला पैदल मार्च
आगरा।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर इस समय विपक्ष पूरे देश भर में प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर आगरा में भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। आगरा के सुभाष पार्क पर इकट्ठा हुए सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी ने हाथों में बाबा साहब के बैनर पोस्टर ले पहले तो जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया उसके बाद जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर काफी देर तक नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
सपा नेताओं का कहना था बाबा साहब दलित और पिछड़ों के मसीहा है और जिस तरह से गृहमंत्री जैसे बड़े पद पर बैठे अमित शाह ने उन्हें लेकर जो बयान दिया है। वह बेहद निंदनीय है। ऐसे में अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी को उन्हें पार्टी से भी बाहर करना चाहिए।
सपा नेताओं कार्यकर्ताओं का कहना था की सपाई बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दे काफी लंबे अरसे बाद सपाई किसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे थे लेकिन जिस तरह से सत्ता पक्ष ने बैठे बिठाये विपक्ष को यह मुद्दा दे दिया है। माना जा रहा है कि विपक्ष आने वाले दिनों में बाबा साहब से जुड़े इस मुद्दे को और पुरजोर तरीके से उठाते हुए भुनाने का कार्य करेगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, सांसद रामजीलाल सुमन, दयाराम प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी, ठा वीरेंद्र चौहान, ममता टपलू, सपा नेता श्याम भोजवानी, नितिन कोहली ,राहुल चतुर्वेदी, मिकी अरोड़ा, राजपाल यादव ,पवन प्रजापति ,अमीर सिंह फौजदार, राकेश अग्रवाल,रिंकू दीक्षित चौ वेद प्रकाश, हफीज मेव, गोविंद वर्मा, अनिल चौहान, मोनू खान ,राजू तिलकधारी, नेत्रपाल ,मुन्ना भाई, अनवर राजा ,पुरन राठौर हजारों सपाई रहे।