उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पीढ़ियों से कब्जाई चकमार्ग की अवैध ज़मीन को तहसीलदार ने करता मुक्त

आगरा। सुशासन सप्ताह गुड गवर्नेंस वीक 19 से 24 दिसंबर के अंतर्गत जिला प्रशासन की अभिनव पहल जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में अभियान चला कर सुशासन सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का किया जा रहा तत्काल, गुणवत्तापूर्ण, प्रभावी निस्तारण वर्ष  1962 से चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जे को कराया मुक्त पीढ़ियों से निस्तारण की वाट जो रहा था चक मार्ग, राजस्व टीम ने अवैध कब्जा मुक्त कर मनरेगा से मिट्टी का कराया कार्य गांव नगला कारे, पंचायत मनकड़ा, तहसील सदर का था मामला एसडीएम सदर सचिन राजपूत, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह, बीडीओ अकोला ने मौके पर पैमाइस कर मनरेगा से कराया मिट्टी का कार्य