उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

द लर्निंग किंगडम क्रेयोनस स्कूल के छात्र छात्रो ने चार साहिबजादो के इतिहास को जाना

आगरा। द लर्निंग किंगडम क्रेयोनस स्कूल में चार साहिबजादो के बारे में बड़ी स्क्रीन पर अवगत कराया गया , बच्चों ने बहुत उत्साह से गुरु गोविंद सिंह जी एवम् चार साहिबजादो के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की, यू के जी एवम् एल के जी विद्यार्थियों ने चार साहबजादो के चित्रों में रंग भरकर उन्हें नमन किया, पी जी एवम् पी नर्सरी के विद्यार्थियों ने छोटे साहबजादो के चित्रों में रंग भर के उन्हें श्रद्धा फूल अर्पित किए।

 

विद्यालय के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भसीन एवम् डायरेक्टर श्रीमती कुलबीर कौर समाजसेविका चांदनी भोजवानी ने विद्यालय स्टाफ की सराहना की, श्रीमती ज्योति यादव कुमारी स्नेह शर्मा अंकित शर्मा कुमारी प्रियंका शर्मा कुमारी मुस्कान शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा