उत्तर प्रदेश

क्या करें कहां जाएं शिक्षामित्र ?

लखनऊ:-यूपी में 2017 में 1.75 लाख शिक्षामित्र थे।

7 साल में 20 हजार शिक्षामित्र नौकरी छोड़ चुके हैं।
अब शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया है कि
नौकरी कर रहे 1.48 लाख शिक्षामित्रों का न मानदेय बढ़ेगा, न परमानेंट होंगे।
दुनिया में सबका मानदेय बढ़ेगा मगर अनुदेशक शिक्षामित्रों का नहीं।
शिक्षामित्रों को हर महीने मात्र 10,000 मिलता है।
वही अनुदेशकों को मात्र 9000 रुपए ही मिलता है।