उत्तर प्रदेशजीवन शैली

श्रीगोवर्धन गिरधारी, मैं आयो शरण तुम्हारी…दुग्धधार संग श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल ने दी गिर्राज जी महाराज की परिक्रमा

श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार ने किया 56 भाेग मनोरथ का कार्ष्णि आश्रम, गोवर्धन में आयोजन

साेमवार को श्रीगिर्राज जी महाराज को अर्पित होंगे 56 भोग, हजारों भक्तों के लिए होगी महाप्रसादी की व्यवस्था

गोवर्धन धाम में पूंछरी के लौठा की जयकारों संग आगरा के भक्तों ने दिया गोवर्धनवासियों को महाप्रसादी का आमंत्रण

कार्ष्णि आश्रम में देररात तक गूंजे भजन, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ संग हुआ गोविंदाभिषेक, भक्ति के सागर में डूबे चरण सेवक

आगरा। नंगे पांव चले, हाथाें में दुग्ध धार ले चले, मन भाव भक्ति का गिर्राजी जी के भक्त अटूट श्रंखला में चले…ब्रजधाम पवित्र पावन गोवर्धन धाम में श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्यता से पूर्ण 56 भोग मनोरथ का आयोजन कर रहा है। दो दिवसीय आयोजन की श्रंखला में रविवार को श्रीगोवर्धन पर्वत की परिक्रमा संपन्न हुयी।

दानघाटी स्थित कार्ष्णि संत शरणानंद आश्रम में आयोजित उत्सव मनोथर के प्रथम दिन भाेर के साथ गोविंद सहस्त्रनाम पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कृत्रिम रजत सुरभि गाय के थनों से व परिक्रमा मार्ग के समस्त कुंडों के जल से गोविंदाभिषेक किया गया। तत्पश्चात संस्था के चरण सेवक अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल ने श्री गिरिराज जी की आरती की व कार्षिण संत श्री हरि ओम जी बाबा एवं बलकेश्वर महादेव मंदिर के महन्त सुनील नागर के सानिध्य में श्री गिरिराज जी के डोले के साथ परिक्रमा प्रारंभ की। श्री गिरिराज जी महाराज के समक्ष श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार के समस्त चरण सेवकों ने भावपूर्ण परिक्रमा देते हुए परिक्रमा मार्ग में की समस्त शिलाओं को दूध व पुष्प अर्पण किए। सभी चरणाें सेवकों ने भजन कीर्तन के साथ परिक्रमा पूर्ण की एवं समस्त गोवर्धनवासियों को छप्पन भाेग दर्शन एवं महाप्रसादी का निमंत्रण दिया। परिक्रमा के बाद आश्रम में भजन संध्या का आनंद वर्षा।

सोमवार को बिखरेगी कुसुम सरोवर की छटा

श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल के दो दिवसीय आयोजन का समापन सोमवार को छप्पन भाेग एवं महाप्रसादी के साथ होगा। इस अवसर पर ठाकुर जी का श्रंगार हीरे जड़ित आभूषणाें से किया जाएगा। ठाकुर जी के मुख पर भी हीरा शाेभायमान होगा। हरित वन थीम पर सज्जा होगी, जिसमें स्वर्णिम नौका में ठाकुर जी विराजेंगे। सरोवर में जल के स्थान पर एलइडी लगायी जाएंगी। कमल, तुलसी माला भी ठाकुर जी धारण करेंगे। विशाल फूलबंगले के मध्य ठाकुर जी को शुद्ध घी से बने दिव्य छप्पन भाेग छबरिया में धरकर अर्पित होंगे। ब्रजभूमि में किलोल करते मोर, रंभाते गोवंश द्वापर युग की झांकी को जीवंत करेंगे। साधु सेवा एवं महाप्रसादी के साथ− साथ भजन संध्या भी सजेगी।

ये रहे आयोजन में उपस्थित

इस अवसर पर आरएस गुप्ता, मनीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनीष बंसल, योगेश बंसल, सुबोध यादव, प्रदीप गोयल, सौरभ सिंघल, अभिषेक सिंघल, विष्णु गोयल, पीयूष जैन, रजनीश गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, दीपक मित्तल, अजय गोयल रेमंड, नीरज गोयल, संजय अग्रवाल, सुनील वर्मा, राकेश गर्ग, दिलीप जैन, राम महेश्वरी, ललित जैन, संजीव रस्तोगी, अनिल वर्मा, नरेश गर्ग, हर्ष दत्त शर्मा, सीमा गोयल, उर्मिला माहेश्वरी, स्वीटी गर्ग, कविता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नीरू यादव, सोनाली बंसल, आरती बंसल, रिंकल अग्रवाल, नीता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संध्या वर्मा, शालू भाई, करण गोयल आदि उपस्थित रहे।