मक्का मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को मिलती है: मुफ्ती जफर आलम
जालंधर (मजहर): मक्का मदीना के मुबारक “सफर-ए उमरा” के लिए समाजसेवी शमशाद आलम ठेकेदार को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में सभी धर्मों के लोग नकोदर पहुंचे। लोगों ने शमशाद आलम से मक्का मदीना शरीफ पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगने की दरखास्त की। परिजनों व शहर वासियों ने शमशाद आलम के घर नकोदर पहुंचकर गले मिलकर व पुलों का माला पहनाकर उनका सम्मान किया और उन्हें मुकद्दस मकाम पर अपने हक में दुआ मांगने की अपील की।
इस अवसर पर धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया। बरेली शरीफ यूपी से तशरीफ़ लाए मुफ्ती जफर आलम मिस्बाही ने बताया कि साल में हज एक बार किया जाता है। लेकिन उमरा साल में कभी भी किया जा सकता है। मक्का मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को मिलती है।
वहीं देर रात शमशाद ठेकेदार परीवार समेत दिल्ली के लिए रवाना हुए और सोमवार को दोपहर 3 बजे फ्लाईट से मक्का- मदिना के लिए रवाना होंगे।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी,आईएएस मेंटर एंड जे.एम.एसोसिऐशन के प्रेसिडेंट एहसान उल हक, पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व मेंबर मोहम्मद कलीम आजाद, मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान, जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान, ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आबिद हसन सलमानी, पंजाब भाजपा के जिला अध्यक्ष नासिर सलमानी, पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन बोर्ड के पूर्व सदस्य जब्बार खान, कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के जिला प्रधान मोबीन अहमद ठेकेदार, अरशद ठेकेदार, पाशटा मदरसा के नाजिम सय्यद नूरानी शाह,ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद अकबर अली, ईदगाह मस्जिद प्रधान सैयद अली, आम आदमी पार्टी लीडर मोहम्मद सलीम, मस्जिद ए कुबा खांबडा के प्रधान पत्रकार मजहर आलम मजाहिरी, मदरसा दार ए अबी अयूब के नाजिम मौलाना अमानुल्लाह मजाहिरी, विजय नगर मस्जिद के इमाम मौलाना तालिब रिजवी, तरसेम सिंह, मास्टर अशोक अटवाल, नूरुद्दीन, इंतजार अहमद खान शाहकोट,मौलाना आसिफ मजाहिरी, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद अलाउद्दीन, कयूम खान, ,मोहम्मद निहाल, डा. इम्तियाज खान, अब्दुल गफ्फार कैंट, शाहरुख खान चिंटू , अतीक खान व अन्य लोग मौजूद थे।