गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग
आगरा। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के लिए आपत्ति जनक शब्दों के इस्तेमाल करने एवं माफ़ी ना मांगने पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के निर्देश अनुसार जिला /शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग आगरा के सयुंक्त नेतृत्व द्वारा जिला मुख्यालय पर बाबा साहब के सम्मान के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ।
जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया कि जब तक अमित शाह का इस्तीफ़ा नहीं होगा व माफ़ी नहीं मांगेंगे तब तक बाबा साहब के अनुयायी व संविधान मे आस्था रखने वाले पीछे नहीं हटेंगे..
अतः आपसे आग्रह है की संविधान मे आस्था रखने वाले अम्बेडकर साहब को मानने वाले आज समय 140 करोड़ जनता के अगवानी है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आज देश में जितना भी संचार चल रहा है संविधान की ताकत है और डॉ भीमराव अंबेडकर की ताकत है उनकी ताकत को ललकारा गया है यह कतई देश बर्दाश्त नहीं करेगा लगातार देश में भारतीय जनता पार्टी देश को गुमराह कर रही है झूठ फैला रही है । अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया जा रहा है कहना चाहते हैं संसद के वीडियो क्यों नहीं दिखाई जा रहे देश की जनता को जिससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो सके । यह समझ में भारी आक्रोश है यह कतई बर्दाश्त नहीं कर जाएगा।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार बिट्टू ,अमीचंद जाटव , देवेंद्र कुमार चिल्लू , लक्ष्मी नारायण सिंह.ताहिर हुसैन.अनुज शिवहरे.अज़हर वारसी.सतेंद्र कैम,चौधरी बच्चू सिंह.मधुरिमा शर्मा,विवेक सिंह.धर्मेंद्र सिंह प्रशांत कुमार.भूरी डंपी अरसल अहमद सोनू कन्नौजिया अनिल कुमारी सिंह.बंटी खान रंगरेज़.अभय सिंह हबीब कुरैशी.शुगम शिवहरे.गीता सिंह,विकास भारती,लब्बू पंडित सुभाष उपाध्याय,बांके लाल जी लता कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।