आगरा। दशम पातशाही गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर निकलने वाले नगर कीर्तन की व्यवस्थाओं के लिए जिला मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया ।
एडीएम सिटी अनूप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव के साथ-साथ आगरा शहर की प्रमुख सिख संस्थाओं व गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया
।बैठक के दौरान नगर कीर्तन का संचालन करने वाली श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कवलदीप सिंह ,हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह,नगर कीर्तन के चेयरमेन परमात्मा सिंह अरोड़ा ने नगर कीर्तन मार्ग की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया ।मुख्य रूप से नगर कीर्तन मार्ग में साफ सफाई बिजली के तारों विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट की तैनाती आदि कराई जाने के बारे में सुझाव दिए गए ।सभी सुझावों को प्रशासन ने गंभीरता से सुना वह समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ।एडीएम सिटी अनूप कुमार ने बताया कि जल्द ही प्रशासन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ नगर निगम मार्ग का भ्रमण कर, मार्ग की समस्याओं को चिन्हित किया जाएगा और जल्द से जल्द इनका समाधान कर दिया जाएगा ।उन्होंने मार्ग में जल्द ही पेचवर्क करने, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार बलजीत सिंह, गुरुद्वारा गुरु का ताल के ग्रंथी अजायब सिंह टीटू ,महंत हरपाल सिंह , वात्सल्य उपाध्याय, पाली सेठी,हरजोत सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर,राणा रणजीत सिंह ,गुरुद्वारा बाबा केहर सिंह बालूगंज के प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल, सचिव राजेंद्र सिंह मिट्ठू ,गुरुद्वारा शहीद नगर के प्रधान हरपाल सिंह ,श्याम भोजवानी प्रवीण अरोड़ा, वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सेठी, कुलजीत सिंह विलकु,बबलू अर्सी,अवतार सिंह,इंदरजीत सिंह,वीरेंद्र सिंह,पम्मी वीर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।