आगरा । ,गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति बोले गए अपमानजनक एवं आपत्तिजनक शब्दों के लिए अभी तक ना तो इस्तीफा दिया है. और नहीं सार्वजनिक माफ़ी मांगी है। इस कारण कांग्रेसी नेताओं का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस्तीफे की मांग को और अधिक मजबूती से उठाने और चरणबध आंदोलन करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने बारह खम्बा में दलित चौपाल का आयोजन किया।
कार्यक्रम मे मौजूद शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अज़हर वारसी और अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष अश्वनी कुमार बिट्टू ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी। उन्होंने कहा की भाजपा दलित विरोधी है। और बाबा साहब ने संविधान लिखा था इसलिए वह उनका अपमान करती रहती है। चौपाल के माध्यम से कांग्रेस ने बाबा साहब के सम्मान की लड़ाई को और मजबूत करने के लिए समर्थन भी मांगा। कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि बाबा साहब दलित समुदाय के भगवान हैं तो भाजपा क्यों परेशान है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर उपाध्यक्ष अज़हर वारसी, अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष अश्वनी कुमार बिट्टू,बासित अली,अनिल कुमार, मुकेश शर्मा,मोमिन अख्तर,विवेक सिंह, भूरी सिंह डंपी,टीटू मिस्त्री,पप्पू सिंह,निशांत सिंह,उमेश कुमार,रवि,अजय आदि मौजूद थे।