उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डा.पी के सिंह को अमेरिका की कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टर ऑफ़ साइंस (डी.एससी.) की उपाधि

आगरा | कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी (यूएसए ) ने अल्टरनेटिव मेडिसिन एवं एडवांस नेचुरोपैथी के शोधकर्ता डा. पीके सिंह को डॉक्टरेट की मानद उपाधि डॉक्टर ऑफ़ साइंस (D. Sc.) से सम्मानित किया गया है | दिल्ली के राजेन्द्र नगर में स्थित होटल जे पी सिद्धार्थ में आयोजित एक दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर डॉक्टर के.एस राना वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस जयपुर, यू के यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी यूएसए के डीन प्रो. डॉ. रघुनाथ पराक्कल जी व के एल गंजु जी जनरल कॉन्सिल, यूनियन ऑफ़ दा कॉमर्स ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की | डा. पीके सिंह जी को डॉक्टर ऑफ़ साइंस (D. Sc.) की उपाधि प्रोफेसर डॉक्टर के.एस राना वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस जयपुर, यू के यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. डॉ. रघुनाथ पराक्कल जी व के एल गंजु जी जनरल कॉन्सिल, यूनियन ऑफ़ दा कॉमर्स ने प्रदान व शपथ दिलायी गई।


डॉ पी के सिंह ने अल्टरनेटिव मेडिसिन एन्ड एडवांसड नेचुरोपैथी में डॉक्टर ऑफ़ साइंस (D.Sc.) की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर कहा, “ये सम्मान प्राप्त करना वास्तव में मेरे लिए गर्व का क्षण है | इस सम्मान को पा कर मेरी देश में एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी का कद बढ़ गया है |”
ज्ञातव्य है कि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय साहित्य में मानद डॉक्टरेट की उपाधि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान करता है। इन क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, साहित्य, कविता और सामाजिक सेवाएं भी शामिल हैं। इससे पहले डॉ पी के सिंह को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी सें डॉक्टरेट की मानव उपाधि (पीएच.डी) भी मिल चुकी है,।उन्हें इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2022, अब्दुल कलाम सेवा रत्न अवॉर्ड, गोल्डन अचीवर्स अवार्ड 2022, ताज़ रत्न इंटरनेशनल अवार्ड 2022, राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2021, वोकेशनल सर्विस अवार्ड -2023, रामायण काल में लक्ष्मण को संजीवनी बूटी वाले देने सुषेण वैद्य के नाम पर आधुनिक सुषेण वैद्य की उपाधि आदि से सम्मानित किया जा चुका है |