बाड़मेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर मस्जिद के लेकर शुरू हुए नए विवादों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। संघ प्रमुख ने कहा की अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद कुछ लोगों को लगता है कि हिंदुओं के नेता बन जाएंगे। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। संघ प्रमुख भागवत के इस बयान पर भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली ने इस बयान का स्वागत करते हुए अली ने कहा इस देश के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हर जगह मजार मस्जिद के नीचे मंदिर होने का बार-बार सवाल करना देश में अमन चैन और भाईचारे को ठेस पहुंचा रहा है। जिसको देखते हुए संघ प्रमुख भागवत ने जो बयान दिया है उसे समाज में जो तनाव पैदा हुआ वह कम होगा भाईचारे मे और मजबूती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी तरह से ऐसे बयान बाजी से परहेज रखना चाहिए। जिस देश के एकता और अखंडता पर आच आए यहां की गंगा जमुना तहजिब हमेशा बरकरार रहनी चाहिए।