उत्तर प्रदेशराजनीति

कांग्रेसी नेताओं ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च पुलिस से भी हुई झड़प अमित शाह से मांगा इस्तीफा

आगरा।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने महानगर अध्यक्ष अमित सिंह और जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व मे बिजली घर स्थित अम्बेडकर पार्क मे अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ.अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला जो बिजली घर से शुरू होकर घटिया मामू भांजा, मंटोला, सदर भट्टी होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। और अमित शाह को पद से बर्खास्त करने की मांग की इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर देश भर में कार्यक्रम कर रही है। और अमित शाह को इस्तीफा देने के लिए दवाब  डाल रही है।

महानगर अध्यक्ष अमित सिंह और जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा की संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति दिया गया गृहमंत्री का बयान बहुत ही निंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी दलित वर्ग की विरोधी है। उन्होंने कहा कि संविधान का निर्माण करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। अमित शाह ने इस तरह के बयान देकर देश के महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बयान से देश भर मे गुस्सा है। भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संविधान में उनके लिए कई प्रावधान किए। संविधान निर्माण के दौरान सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी,अश्वनी जैन,लता कुमारी, कपिल गौतम, याकूब शेख,राजीव गुप्ता, अज़हर वारसी, सचिन चौधरी, गीता सिंह,दीपक शर्मा,अश्वनी बिट्टू,बशीर रॉकी, शाहिद अहमद, अमी चंद जाटव,बासित अली, मुकेश शर्मा,अनिल कुमार सिंह, ताहिर हुसैन,अनुज शिवहरे,रमेश सोनकर,बंटी खान,सचिन ऋषि,सोनू कन्नौजिया, सुभाष उपाध्याय,अभय, सिंह, विवेक सिंह,बिल्लू चौहान आदि मौजूद रहे।