लॉयंस क्लब आगरा आइकॉन और बीएन ग्रुप ने 21 आंगनबाड़ियों को भेंट की इंफ्रा किट
आंगनवाड़ियों के जीर्णाेद्धार के लिए करेंगे कार्य, कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण भी
आगरा। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण को पूर्ण करने वाले आंगनवाड़ी केद्रों के जीर्णाेद्धार का बीड़ा लॉयंस क्लब आगरा आइकॉन एवं बीएन ग्रुप ने उठाते हुए सत्र का प्रथम सेवा कार्य समर्पित किया।
मंगलवार को होटल होली डे इन में आयोजित सेवा कार्य सभा में 21 आंगनवाड़ियों के कार्यकर्ताओं को इंफ्रा किट प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, जिला विकास अधिकारी हरीश मौर्य, लॉयंस क्लब आइकॉन के अध्यक्ष रिशु अग्रवाल, बीएन ग्रुप के चेयरमैन अजय अग्रवाल, निदेशक अमन रघुवंशी और आशिमा अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया।
राज्य महिला महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान ने इस अवसर पर वर्चुअली शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि लॉयंस क्लब आइकॉन एवं बीएन ग्रुप के सभी सदस्य युवा हैं और युवा सोच ही देश की स्थिति में बदलाव ला सकती है। इस अनूठी सेवा की सोच युवा पीढ़ी में आयी है तो निश्चित रूप से देश के ग्रामीण अंचल में विकास की लहर और तेजी से बहेगी।
जितेंद्र चौहान ने कहा कि लॉयंस क्लब सेवा कार्य में अग्रसित रहने वाली सबसे पुरानी और विशाल संस्था है। संस्था से जुड़कर युवापीढ़ी सेवा पथ पर बढ़ रही है।
डॉ स्वाति माथुर ने कहा कि क्लब का मार्गदर्शन करने के लिए वे सदैव तत्पर हैं।
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष रीशू अग्रवाल ने बताया कि आंगनवाड़ियों को भेंट की गयीं इंफ्रा किट में दस कुर्सी, दो मेज, खेल के उपकरण, एक ट्राइ साइकिल, एक व्हाइट बोर्ड, किताबें, नक्शे, एजुकेशनल चार्ट, सब्जी और फल के ब्लॉक्स सहित कुल 69 वस्तुओं शामिल हैं। कुल 1500 वस्तुओं को सभी आंगनवाड़ियों को प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आंगनबाड़ियों को गोद लेकर उनका जीर्णाेद्धार किया जाएगा। साथ ही समय− समय पर आंगनवाड़ियों में पोषण, शिक्षा आदि से संबंधित कार्यशालाएं भी लगायी जाएंगी।
बीएन फाउंडेशन के चैयरमेन अजय अग्रवाल ने कहा कि किसी भी उद्यम का ध्येय तभी पूर्ण हो सकता है जब उसमें सेवा का भाव भी हो। रतन टाटा के जीवन से हरेक को सीख लेते हुए सेवा कार्य के लिए समर्पित रहना चाहिए।
कार्यक्रम में आहार विशेषज्ञ डॉ रीता मिश्रा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी और कम संसाधनों में भी पोषण का कैसे ध्यान रखा जाए, इसके बारे में बताया।
इस अवसर पर सचिव शाेभित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्चित चुग, अनुराग अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, मानसी सेठ, डॉ शुभम सिंघल, कृष्णा अग्रवाल, शोभित गोयल, रचित गोयल, डॉ सौम्य सिंघल, शोभित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, पुलकित बंसल, अंकित गोयल, आधार गोयल आदि उपस्थित रहे।