शेरगढ़। किसान केंद्र सरकार से एमएसपी गारंटी को लेकर सालों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आज तक सरकार ने कोई अहम कदम नहीं उठाया है,सैकड़ो किसानों की धरने में मौत भी हो चुकी है।
इसी के चलते किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल 29 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं फिर भी सरकार किसानों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।
साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियो को आज शाम अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर गांव, शहर मोहल्ले में कैंडल मार्च निकालने के लिए आवाहन किया है और उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी दें कि किसान नेता डल्ले बाल जी 29 दिन से भूख हड़ताल पर है और उनका स्वास्थ्य बहुत खराब है, इसके बावजूद भी देश के प्रधानमंत्री को उनके हाल पर तरस नहीं आ रहा है। इसका अर्थ हुआ कि किसानों के लिए इन नेताओं के दिल में कोई जगह नहीं है।
इसी के चलते बरेली के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने अपनी टीम के साथ कैंडल मार्च निकाला और कहा कि सरकार किसानों की हितैषी नहीं है और किसानों के स्वास्थ्य की भी कोई चिंता नहीं है,सैकड़ो किसान धरने पर अपनी जान गवा चुके हैं, बावजूद इसके भी सरकार किसानों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है।