जनवरी से यूनिहमा बाजार करने जा रहा आगरा में तीन आउटलेटो की शुरुआत ऑनलाइन व ऑफलाइन
आगरा। ताजनगरी आगरा में यूनिहमा बाजार लेकर आ रहा है आगरा वालो के लिए आकर्षक डिस्काउंट के साथ बेहतरीन ऑफर ऑनलाइन व ऑफलाइन भी मिलेंगे साथ ही महिलाओं को मंथली डिस्काउंट कार्ड और रेस्टोरेंट कैफे के लिए भी डिस्काउंट कार्ड दिया जाएगा। और ऑनलाइन ऑर्डर करने पर 10 मिनट में डिलीवरी दी जाएगी । युनीहमा बाजार के एप के माध्यम से भी ऑर्डर कर सकते है ।
युनिहमा बाजार के सारे प्रोडक्ट डायरेक्ट फॉर्म से आते हैं जिसमें आपकी सेहत का खास ध्यान रखा गय है।
नई डिस्काउंट सुपरमार्केट श्रृंखला में यूनिहमा बाजार ने आगरा में खरीदारों के लिए अपने दरवाजे खोले
यूनिहमा बाजार ने तीन नई डिस्काउंट सुपरमार्केट श्रृंखला शुरू की है। इसके तीन आउटलेट स्टोर ताज नगरी फेस 2, संजय पैलेस, बोदला सेक्टर 4 में है, जनवरी में आवासीय क्षेत्रो में शुरुआत की जा रही है। इसके बाद और भी स्टोर खोले जाएंगे। यूनीहमा बाजार की रणनीति शहर हर क्षेत्र में लक्ष्य बनाने की है, जहां आगरा की बड़ी सुपरमार्केट श्रृंखलाओं की पहुंच कम है।
यूनिहमा बाजार डिस्काउंट खुदरा विक्रेता के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जो सूखे खाद्य पदार्थ, व्यक्तिगत देखभाल की वस्तुएं, आवश्यक घरेलू सामान और पेय पदार्थ जैसे उत्पाद उपलब्ध कराता है।
इसका उद्देश्य हर रोज किफायती मूल्य पर सामान उपलब्ध कराना है
“मैंने सामान्य व्यापार बाजार में एक अवसर देखा और वर्तमान वृहद आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को हर रोज किफायती मूल्य पर सामान उपलब्ध कराने की अवधारणा तैयार की हैं।”