उत्तर प्रदेशजीवन शैली

जश्ने यौमे सिद्दीकेअकबर शाही जामा मस्जिद आगरा में आयोजित

आगरा, जश्ने यौमे सिद्दीके अकबर रदिअल्लाह अन्हु के मुबारक मौके पर गुलामाने सहाबा व अहले बैत ने शाही जामा मस्जिद आगरा में एक प्रोग्राम मुनक़्क़ीद हुआ, जिसमें सय्यिदुना सिद्दीके अकबर रदिअल्लाह अन्हु की शान में पुरख़लूस और रूहानी महफ़िल सजाई गयी. ये महफ़िल मोहब्बत-ए-सिद्दीके अकबर रदिअल्लाह अन्हु से सरशार थी. इस ख़ास प्रोग्राम में मुफ्ती ए शहर मुदस्सिर खान क़ादरी, मुफ़्ती अरशदुर्ररहमान क़ादरी , हज़रत मौलाना इरफानुल्लाह निज़ामी , मौलाना मसरूर रज़ा क़ादरी और दीगर ओलमाए किराम, व हुफ्फाज़े किराम मौजूद थे, जहां रूहानी और इल्मी तकरीर से हमें इल्म-ओ-हिकमत का नूर हासिल हुआ यह महफ़िल सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं बल्कि मुहब्बत-ए-सिद्दीके अकबर रदिअल्लाह अन्हु का जज़्बा थी.

प्रोग्राम के इंतज़ामात सदर अहमद रज़ा, नायाब सदर शकील भाई व तमाम मिम्बरान तंज़ीम किये।