संवाद।। नूरुल इस्लाम
कासगंज। भीम आर्मी ने राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कासगंज को दिया जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने अथक संघर्ष से भारत के लोगों को संविधान दिया है तथा बाबा साहब ने काफी परेशानियों का सामना करके अपने चार-चार बच्चों की कुर्बानियां देकर भारत के सपनों को साकार किया था, तथा सदन के अन्दर आज जो भी मंत्री हैं वह बाबा साहब की बदौलत हैं, तथा बाबा साहब ही बहुजन समाज के भगवान हैं। तथा सदन के अन्दर अमित शाह द्वारा परम पूज्य बाबा साहब के खिलाफ जो विवादित ब्यान इस प्रकार है अम्बेडकर-अम्बेडकर- अम्बेडकर अगर इतना नाम भगवान का लिया होता तो स्वर्ग मिलता तथा इस अमितशाह (तडीपार) के ब्यान से बहुजन समाज में रोष व्याप्त है, तथा बहुजन समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। तथा पूरे भारतवर्ष में अमितशाह (तडीपार) के खिलाफ आन्दोलन चल रहा है।भीम आर्मी भारत एकता मिशन जनपद कासंगज आपसे यह मांग करता है कि अमितशाह (तडीपार) के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत करते हुए नागरिकता समाप्त कर गृहमंत्री के पद हटाया जाए।
इस दौरान भीम आर्मी मण्डल सहसंयोजक अलीगढ़ राहुल कुमार जिला अध्यक्ष प्रेमबाबू गौतम जिला उपाध्यक्ष सुरजीत गौतम, जगतपाल जिला प्रवक्ता प्रीति गौतम,सोनू आजाद, सुनील कुमार ,रनवीर सिंह, डॉ अरविंद कुमार,वेद प्रकाश, ममता सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।