नई दिल्ली। बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर हो रही सियासत के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया अपनाया. बाबा साहब ने अपने इस्तीफे में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ लिखा था कि केवल मुसलमानों की चिंता की गई, लेकिन अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को उचित संरक्षण प्रदान नहीं किया गया.
सीएम धामी ने अमित शाह को सरदार वल्लभभाई पटेल के बाद देश का सबसे मजबूत गृहमंत्री बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देशहित में ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जिनमें अनुच्छेद 370 को हटाना प्रमुख है.