संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। डीएम नगेन्द्र प्रताप सीधे खजुरहो का दिग्दर्शन करायेगें।इसके लिये उनका बेताबी भरा प्रयास है। चित्रकूट से कालिंजर होते हुए खजुराहो तक सीधी बस सेवा शुरू करायेंगे। डीएम नगेन्द्र प्रताप नें इसके लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेज कर अनुरोध किया है। डीएम ने पत्र में कहा है कि नरैनी क्षेत्र में लगभग चार वर्ग किलोमीटर में कालिंजर दुर्ग स्थित है। खजुराहो से नजदीक होने के बावजूद यातायात सुगम न होने से यहां पर्यटक नहीं आते।
पर्यटन विभाग प्रतिवर्ष कालिंजर महोत्सव का आयोजन भी करता है। डीएम नागेंद्र प्रताप ने कहा कि अक्टूबर में जनप्रतिनिधियों तथा स्टेक होल्डर की बैठक में चित्रकूट कालिंजर खजुराहो से सीधी बस सेवा प्रारंभ कराई जाने के सुझाव मिले हैं।यह सेवा शुरू हो जानें से पर्यटन को बढ़ावा मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।