उत्तर प्रदेशजीवन शैली

फर्रुखाबाद – गांव में जंगली जानवर की आहट पर फैली दहशत

वन विभाग की टीम ने बताया जंगली बिल्ली सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

संवाद।।  तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर कब्रिस्तान के निकट निवासी अजय शर्मा के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमे रात लगभग 12:57 पर एक तेंदुआ की तरह दिखनें वाला जानवर कैद हुआ| जानकारी होनें पर क्षेत्र में दहशत फैल गयी
जंगली जानवर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, ग्रामीणों की बड़ी धड़कने ग्रामीणों ने जंगली जानवर होने की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जंगली जानवर को बताया जंगली बिल्ली ग्रामीणों ने जंगली जानवर को झाड़ियों में छलांग लगाते हुए देखा है – सूत्र ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण लाठी डंडे लेकर झाड़ियों पास मुस्तैद खड़े हुए है ग्राम प्रधान ने बताया कि जो भी जंगली जानवर है उसे वन विभाग की टीम पकड़ ली जाए पास में ही प्राथमिक विद्यालय है इसमें बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं – प्रधान जंगली जानवर होने से कभी भी घटना दुर्घटना हो सकती है – प्रधान जंगली जानवर की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बता दें कि कुछ दिन पूर्व नूरपुर जसमई के खेतों में पहुंचे तेंदुए ने हमला कर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को घायल कर दिया था जिससे नूरपुर जसमई समय आसपास के गांव में दहशत का माहौल लगातार बना हुआ है एक बार फिर इस क्षेत्र में जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीण शहर में हुए हैं और भयभीत हैं