उत्तर प्रदेशराजनीति

मंत्री रामकेश बोले किसानों का होगा आर्थिक विकास नहरें करेंगी मालामाल

संवाद/ विनोद मिश्रा

बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें कहा की केन बेतवा गठजोड़ से बांदा की सिंचाई व्यवस्था अति सुदृढ़ हो जायेगी। नहरें किसानों को आर्थिक रूप से मालामाल कर देंगी।जल शक्ति मंत्री नें यह बात अपने आवास पर विशेष भेंट में कही।बताया की इस जिले में करीब 3:30 लाख हेक्टेयर जमीन है जिसमें फैसले उगाई जा रही है। केन नहर प्रणाली के तहत अभी 87,484 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है।


नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचनें की शिकायतें रहती है।फसलों की सिंचाई के सीजन में भी नहरें में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।अब केन बेतवा परियोजना के तहत नहरों का कायाकल्प किया जाना है। इससे बांदा का असिंचित 79,191 हेक्टेयर क्षेत्र पर संचित हो जाएगा।राज्य मंत्री रामकेश नें बताया की इस तरह 166975 हेक्टेयर भूमि नहरे से जुड़ेगी। सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा। पूरे प्रवाह से नहरे संचालित होगी। नए पुल झाल बनेंगे और पटरिया पक्की होगी।