आगरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उर्दू प्रेस क्लब इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष अज़हर उमरी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, एक महान अर्थशास्त्री और सादगी से भरे नेता थे. उन्होंने 1991 में आर्थिक सुधारों और प्रधानमंत्री रहते कई ऐतिहासिक फैसलों से देश को नई दिशा दी.
जब 2014 में उन्होंने साफ कर दिया कि वो तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, तब उन्होंने कहा था, ‘इतिहास मेरे साथ समकालीन मीडिया और विपक्ष से ज्यादा इंसाफ करेगा.’ आज उनके जाने के बाद लोग उनके योगदान को याद कर रहे हैं.