आगरा। आगरा पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश में अव्वल रही है। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत वर्ष 2024 में बड़ी संख्या में अपराधियों को जेल भेजा गया और गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई है. आगरा पुलिस ने वर्ष 2024 में 10 वर्ष से अधिक की सजा के मामले में लगातार पैरवी कर उन्हें दंडित कराया है, जिसमें मृत्यु दंड भी शामिल है। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस की टीम, अभियोजकों की टीम, विवेचकों, पैरोकार सम्मानित किया गया. 10 वर्ष से ज्यादा की सजाओं और आजीवन कारावास की सजा में आगरा उत्तर प्रदेश में अव्वल रहा है।
इस बारे में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया ऑपरेशन कनविक्शन मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉन्च किया गया. यह एक अभियान है इसमें जो भी अपराधी होते हैं उनकी सही से पैरवी करके उन्हें सजा दिलाने का काम किया जाता है.आगरा पुलिस के लिए वर्ष 2024 में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है कुल 1465 अभियुक्तों को हमने सजा दिलाई है।
जिसमें एक मृत्युदंड की सजा भी शामिल है।116 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा.अपराधियों को सजा दिलाने में आगरा पुलिस अव्वल, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत 1465 अभियुक्तों को मिली सजा.आगरा पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश में अव्वल रही है। आगरा पुलिस के ऑपरेशन कनविक्शन के तहत वर्ष 2024 में बड़ी संख्या में अपराधियों को जेल भेजा गया और गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई है।
आगरा पुलिस ने वर्ष 2024 में 10 वर्ष से अधिक की सजा के मामले में लगातार पैरवी कर उन्हें दंडित कराया है, जिसमें मृत्यु दंड भी शामिल है।ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस की टीम, अभियोजकों की टीम, विवेचकों, पैरोकार सम्मानित किया गया 10 वर्ष से ज्यादा की सजाओं और आजीवन कारावास की सजा में आगरा उत्तर प्रदेश में अव्वल रहा है।आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया ऑपरेशन कनविक्शन मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉन्च किया गया. यह एक अभियान है इसमें जो भी अपराधी होते हैं, उनकी सही से पैरवी करके उन्हें सजा दिलाने का काम किया जाता है।
2024 में कुल 1465 अभियोजको को सजा दिलाई गईपुलिस की टीम अभियोजकों की टीम, विवेचकों पैरोकारों और कोर्ट के अच्छे कोऑर्डिनेशन से हम जल्द से जल्द पैरवी करते हैं. उनकी तारीख जल्दी लगवाते हैं।सारे एविडेंस कोर्ट को उपलब्ध कराते हैं और सुनवाई करा के उसमें सजा कराते हैं। इस संबंध में वर्ष 2024 में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।कुल 1465 अभियुक्तों को हमने सजा दिलाई है. जिसमें एक मृत्युदंड की सजा भी शामिल है। 116 से ऊपर अभियुक्तों को आजीवन कारावास कराया गया है।
10 वर्ष से ऊपर की सजा में 50 अभियुक्त को सजा हुई है, एक अच्छा नंबर पेश करने में हम सफल हुए है।इन सब सजाओं को दिलाने में जिस टीम का योगदान है। उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।ताकि वर्ष 2025 में यह मोटिवेटेड रहे।10 वर्ष से ज्यादा की सजाओं में और आजीवन कारावास की सजा में हम पूरे उत्तर प्रदेश में अव्वल रहे है।हमारी कोशिश यही रहेगी कि 2025 में भी हम सबसे आगे रहे और सबसे अच्छा योगदान दे।