लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित ‘करमंथन: समस्या एवं समाधान’ कार्यक्रम में उद्यमियों ने रखी अपनी समस्याएं, अधिकारियों ने दिया बिंदुवार समाधान
जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण बोले, नहीं होने दिया जाएगा उद्यमियों का उत्पीड़न, समस्याओं का होगा जल्द निवारण
आगरा। जीएसटी के नाम पर आये दिन होने वाले सर्वे आदि के कारण उद्यमियों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त के बाहर हो रहा है। व्यापारी वर्ग की समस्याएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं, आवश्यक है समस्याओं के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हो और उत्पीड़न बंद हो। इन मांगों को रखते हुए लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित ‘करमंथन: समस्या एवं समाधान’ कार्यक्रम में जिले के प्रमुख उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर जीएसटी विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा।
शुक्रवार को होटल होलीडे इन में हुए कार्यक्रम का उद्देश्य उप्र जीएसटी विभाग और उद्यमियों के बीच संवाद स्थापित करना और जीएसटी से जुड़ी समस्याओं का समाधान ढूंढना था।
बैठक के दौरान, उद्यमियों ने माल के परिवहन में आ रही समस्याओं पर जोर दिया। विशेष रूप से, उन्होंने यह बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा छोटी-छोटी त्रुटि के नाम पर गाड़ियों को रोका जाता है और डिटेन करने की प्रक्रिया में उत्पीड़न किया जाता है। इस मुद्दे पर काफ़ी चिंता और असहमति जाहिर की गई।
इस पर कमिश्नर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मारुति शरण चौबे ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यापारी या उद्योगपति बेवजह परेशान न हो और इस तरह के असहमति उत्पन्न करने वाली कार्रवाइयों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण घोषणा में लघु उद्योग भारती की मांग पर उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रमोद कुमार दुबे, जॉइंट कमिश्नर (टैक्स/ऑडिट) को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। प्रमोद कुमार दुबे की नियुक्ति से निश्चित रूप से उद्यमियों को रोज़मर्रा की समस्याओं, खासकर माल के परिवहन और विभागीय प्रक्रियाओं में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा। इस निर्णय से व्यापारियों को विभागीय झंझटों से राहत मिलेगी और उन्हें समय पर समाधान प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता ने लघु उद्योग भारती द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों और संगठन की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ‘करमंथन’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम उद्यमियों की समस्याओं को उठा कर उनके समाधान हेतु स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राकेश गर्ग जी, अध्यक्ष उप्र लघु उद्योग निगम (राज्य मंत्री) ने विभागीय अधिकारियों से उद्यमियों के प्रोत्साहन और सहयोग की भावना के साथ काम करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि शासन की मंशा के अनुसार विभाग उद्यमियों के हित में कार्य कर रहा है और जीएसटी से संबंधित नीतियों को सरल बनाने पर भी प्रयास किए जा रहे हैं।
सीए निखिल गुप्ता जी ने जीएसटी में विकट समय में हुए बदलावों पर अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे छोटे उद्योगों को जीएसटी के नियमों में आने वाले बदलावों के कारण मुश्किलें आती हैं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि विभाग उद्यमियों के साथ संवाद बनाए रखे और उन्हें नीतियों और प्रक्रियाओं के बारे में समय-समय पर अपडेट करता रहे। उन्होंने जीएसटी के सरलीकरण की आवश्यकता पर भी जोर दिया और उम्मीद जताई कि नए नोडल अधिकारी के माध्यम से उद्यमियों को राहत मिल सकेगी।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग भारती हमेशा से छोटे और मझोले उद्योगों की समस्याओं को सरकार और संबंधित विभागों के समक्ष उठाता रहा है। आज इस कार्यक्रम में जो संवाद हुआ है, वह हमारे उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि इस संवाद के माध्यम से न केवल समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि उद्योगों को प्रोत्साहन और सहयोग भी मिलेगा।
कार्यक्रम में पैरालंपिक खिलाड़ी जतिन कुशवाह को असाधारण खेल प्रदर्शन के लिए और डॉ. पुनीत गुप्ता, कार्डियक सर्जन, को चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान और आगरा के चिकित्सीय क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
महासचिव राजीव बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सीए निखिल गुप्ता, सेल चेयरमैन जीएसटी, लघु उद्योग भारती-आगरा, कार्यक्रम प्रभारी सिद्धांत मित्तल, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अरविंद शुक्ला, अभिनव रस्तोगी, सौरभ गुप्ता, वरुण जैन, नवदीप अग्रवाल आदि सदस्यों ने सहित बड़ी संख्या में जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।