उत्तराखंड

जोरावर सिंह और फतह सिंह के नाम से जाना जाएगा गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब का मार्ग

देहरादून। जोरावर सिंह और फतह सिंह के नाम से जाना जाएगा गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब का मार्ग।

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे प्रबंधन कमेटी ने उत्तराखंड सरकार का आभार प्रकट किया है कि गोविंद घाट से घांघरिया और श्री हेमकुंड साहिब तक का मार्ग का नाम दशम गुरु गोबिंद सिंह के शहीद साहबजादों के नाम पर रखा है।