उत्तर प्रदेश

UP हज समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल हुआ पूरा

उत्तर प्रदेश राज्य समिति के अध्यक्ष मोहसिन राजा का दूसरा कार्यकाल खत्म हो गया है उन्हें दूसरी बार 23 दिसंबर 2021 को 3 साल के लिए राज्य हज समिति का अध्यक्ष बनाया गया था ।कार्यकाल खत्म होने के बाद हज समिति ने हज के तौर पर मोहसिन राजा को दी गई सुविधाएं वापस ले ली हैं

मोहसिन रज़ा अभी हज कमिटी आफ इंडिया में यूपी के सदस्य हैं जहां उनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक है

हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा के कार्यकाल की समाप्ति के साथ ही उन्हें दी गई सरकारी सुविधाओं को भी समाप्त कर दिया गया है. उनके आधिकारिक वाहन के अनुबंध को 24 दिसंबर से खत्म कर दिया गया. यह वाहन राज्य हज समिति द्वारा 40,000 रुपये प्रति माह किराए पर लिया गया था.

पद से हटाए जाने के मुद्दे पर मोहसिन रजा ने कहा, मुझे अभी तक पद से हटाने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हमने पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे. इसके लिए किसी पद की जरूरत नहीं है.

राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने 14 अक्टूबर को ही अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ को पत्र लिखकर नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि नियमानुसार मोहसिन रजा का कार्यकाल 24 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुका है.