दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों को वोट के लिए जागरूक करेगा उलेमा बोर्ड

नई दिल्ली। नए वर्ष में आगामी फरवरी माह में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां राजनीतिक पार्टीयां सक्रिय होकर अपनी रणनीति बनाने और उम्मीदवार तय करने में जुट गई हैं वहीं जमीनी स्तर पर मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिम वोटरों को मतदान के प्रति जागरुक करने, अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु गैर राजनीतिक संगठन ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने भी अपनी योजना बनानी शुरु कर दी है। इस संबंध में बोर्ड ने दिल्ली विधानसभा के लगभग 27 मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में अपनी योजना को मूर्तरुप देने के लिए कमेटी का गठन किया है।

बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी में मुफ्ती ताहिर हुसैन मज़हरी, बादशाह खान, पीर मज़हरुल्लाह नक्शबंदी, एडवोकट मोतहर हुसैन, शकील खान, यूनुस खान, मौलाना मुहम्मद इमरान खान कासमी, कारी अब्दुल बासित राशीदी, कनीज़ फातमा और शहनाज़ कमर को शामिल किया गया है, एडीटर सैयद मुज़फ्फर अली को इंचार्ज बनाया गया है। यह कमेटी आपसी तालमेल से दिल्ली के मुस्लिम वर्ग में मतदाता जागरुक अभियान और आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टीयों के प्रति मुस्लिम वोट का रुझान बढ़ाने का कार्य करेगी। इस संबंध में जनवरी के अंतिम सप्ताह में कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें चुनावी रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।