बाड़मेर। राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत शीतकालीन अवकाश में श्ऑन जोब ट्रेनिंग के लिए रा.बा.उ.मा.वि. माल गोदाम रोड़ बाड़मेर की हेल्थकेयर सेक्टर की छात्राओं के प्रषिक्षण में पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली व डा. मनीष बैरवा (फिजिशियन) संस्थान सिटी बाड़मेर ने डॉ मनीष बैरवा ने छात्रों को प्रशिक्षण देते हुए कहा देते हुए बताया जीवन में स्वास्थ्य अनमोल हैं। छात्राएं अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैं कि थीम पर हमेशा सजग, संजीदा, जागरूक रहें। कोई बीमारी के संकेत मात्र पूर्व में हीं ध्यान रखकर होने वाली बीमारी से बचा जा सकता हैं।
छात्राएं संतुलित एवं सात्विक भोजन का सेवन करें। नियमित व्यायाम करें। मोबाईल का सीमित मात्रा में उपयोग कर भरपूर नींद ले एवम् अपने अध्ययन पर विषेष ध्यान दें जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो सकता हैं।
पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली ने कहा छात्र अध्ययन ध्यान दे जीवन में अच्छे संस्करण से आगे बढ़कर जिला देश और प्रदेश का नाम रोशन करें कौशल मित्र शेराराम माली, ट्रेनर मुरलीधर गौड़ एवं हेमा खत्री ने प्रषिक्षण में सहयोग किया।
सिटी हॉस्पीटल के संचालक पूर्व मंत्री श्रीमान अषरफ अली खिलजी ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए जीवन में अच्छे संस्कारवान बनने का आह्वान किया।