उत्तर प्रदेश

सांसद मुकेश का आरोप: राहुल गांधी ने धक्का देकर गिराया

राहुल गांधी ने जानबूझकर भाजपा सांसदों के आंदोलन स्थल पर चैलेंज करते हुए आकर धक्का दिया था

संवाद।। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद। लोकसभा परिसर में धक्का देने से चुटैल हुए भाजपा सांसद मुकेश राजपूत स्वस्थ होकर आज घर आ गए हैं। उन्होंने भाजपा कार्यालय में लोकसभा परिसर में हुई घटना की जानकारी मीडिया को दी। श्री राजपूत ने ईश्वर को धन्यवाद देकर वंदन अभिनंदन करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है कि उनकी दुआओं से मैं शीघ्र ठीक होकर घर आ गया हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के शाही परिवार ने सदैव दलित एवं पिछड़े समाज को कुचल कर दबाया है और राजनीति में आने से रोका है।

सांसद मुकेश राजपूत ने घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी ने जानबूझकर भाजपा सांसदों के आंदोलन स्थल पर चैलेंज करते हुए आकर धक्का दिया था। नीचे गिरने से सर के पीछे पायदान की टक्कर लगने से चोट लगी एवं चक्कर आने लगे थे। नीचे गिर जाने पर मैं नहीं उठ सका तब मेरे कहने पर पास खड़े कन्नौज के सांसद रमेश अवस्थी ने मुझे उठाया था। श्री राजपूत ने बताया कि बड़ी घटना भी हो सकती थी। दुर्भाग्य से मैं पिछड़ी जात का हूं और धक्के से घायल सांसद सारंगी जी दलित समाज के हैं।

उन्होंने राहुल गांधी को सीनियर लीडर बताते हुए कहा कि ऐसे नेता कभी विरोधी नेताओं के सामने नहीं आते हैं। उन्होंने नेता विरोधी दल राहुल गांधी से पूछा कि आखिर उनका उद्देश्य क्या था। मुकेश राजपूत ने प्रियंका गांधी कि उस चुनौती का जोरदारी से जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देती हूं कि वह जय भीम का नारा लगाए। भाजपा सांसद ने स्पष्ट किया कि भाजपा सदैव बाबा साहब का सम्मान किया है और उनके पांच प्रमुख स्थान को तीर्थ स्थल जैसा बनाया है प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव संविधान को माथे से लगा कर सम्मान किया है।

लेकिन कांग्रेस संविधान को जेब में रखती है और सदैव से संविधान को अपने बचाव एवं पार्टी के हित के लिए संविधान का बदलाव किया है। कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया और उन्हें इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था। तब नेहरू ने कहा था की बाबा साहब के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियों ने संविधान के नाम पर जनता को गुमराह करके काफी सीटे जीत ली। लेकिन अब आगामी चुनाव में उनका कोई झूठ नहीं चलेगा जनता उनके बारे में सब जान गई है। सांसद मुकेश राजपूत के पहुंचते ही पटाखे चलाकर जोरदारी से स्वागत किया गया।

विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार, भाजपा नेता विमल कटियार हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष के पति राहुल राजपूत, राहुल शाक्य आदि नेताओं ने फूलों के गुलदस्ते भेंट कर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा नेता जितेंद्र सिंह की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडिया कार्यकर्ताओं को भून आलू खिलाए गए।