पंजाब

पंजाब बंद का मुस्लिम संगठन पंजाब ने किया समर्थन

जालंधर (मजहर): मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान नईम खान एडवोकेट की अध्यक्षता में मीटिंग की गई जिसमें संगठन की ओर से कल किसान भाईयों की तरफ से पंजाब बंद की कॉल को पूर्ण समर्थन किया।
नईम खान एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है पर यह धोखा सिर्फ किसानों के साथ नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों के साथ हुआ है। क्यों कि किसान भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है अगर भारत को विश्वगुरू बनना है तो किसानों की मांगों को तुरंत मानना चाहिए।
नईम खान ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल साहब किसान नेता पिछले तकरीबन 1 महीने से अधिक से भूख हड़ताल पर बैठे हैं मगर सरकारों का रवैया उनके साथ बहुत ही दुखदायक है।
नईम खान ने कहा कि मुस्लिम संगठन पंजाब कल किसानों द्वारा दिए गए बंद की काल का पूर्ण समर्थन करता है और पंजाब के समूह मुस्लिम भाईचारे से अपील करता है कि वह अपने सभी कारोबार बंद कर किसानों का समर्थन करें। यह समर्थन किसानों का नहीं बल्कि हर भारतीय का अपना समर्थन होगा।
मीटिंग में संगठन के सरपरस्त जनाब अब्दुल खान साहब, उप प्रधान सरफराज खान, मोहम्मद सिकंदर युवा प्रधान, नौशाद आलम मेंबर, अली व अन्य उपस्थित थे।