उत्तर प्रदेशजीवन शैली

रेलकर्मियों ने सफाई के नाम पर ठंडा पानी फेंककर प्लेटफार्म पर सो रहे गरीब परिवार को उठाया देखिए वीडियो

लखनऊ। बेरहम रेलवे कर्मीयों पर उच्च अधिकारी खुश, पर सफाई दिखाने के चक्कर में मासूमों पर अत्याचार क्यों? ऐसा कार्य भी है रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर रात में ठंडा पानी फेंकना। चारबाग रेलवे स्टेशन का ये नजारा दिखाता है कितना दिखावा प्रशासन में है कि खुद की वाह वाही के लिए बेसहारा और मासूमों की नींद और चैन छीन लिया जाता है। प्लेटफॉर्म की सफाई के नाम पर रेलवेकर्मियों ने कड़ाके की ठंड में जब गरीब परिवार स्टेशन की छत का आसरा लिए हुए थे तब ठंडा पानी फेंककर उन्हें उठाया गया, आसरा पर अत्याचार की बारिश। क्यों नहीं समझते कि ये भी हमारे देश की संतान हैं। अगर ज्यादा है तो रैन बसेरा या राहत शिविर दे इनको सहारा दें।

वीडियो