जीवन शैलीदेश विदेश

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य किशोर कुणाल का निधन

नई दिल्ली।पटना महावीर मंदिर के संस्थापक और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य किशोर कुणाल का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। किशोर कुणाल को आज सुबह कार्डियक अरेस्ट आने के बाद तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास और संस्कृत में ग्रेजुएशन किया। बाद में किशोर कुणाल गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर उनकी तैनाती पटना में भी हुई थी।