आगरा।श्री गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के संदर्भ में आज एक बैठक थाना प्रभारी कोतवाली धर्मेंद्र कुमार लाम्बा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मत्ति से सभी ने पूर्व की तरह इस भी नगर कीर्तन का भव्य स्वागत करने का भरोसा दिलाया साथ ही बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व की तरह नगर कीर्तन में शामिल सभी जत्थो का भव्य स्वागत करने का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार लांबा ने सिविल डिफेंस के 80 सदस्यों एवं पुलिस फोर्स के साथ की जाएगी एक नई पहल इस क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र के कारण महिला पुलिस कर्मी होंगी अधिक संख्या में। जेब कतरों पर विशेष ध्यान। गुरुद्वारा माईथान गली क्षतिग्रस्त सड़क का अपर नगर आयुक्त के आश्वाशन के बाद संतोष व्यक्त किया गया।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवलदीप सिंह,ज्ञानी कुलविंदर सिंह,चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोरा,समन्वयक बंटी ग्रोवर, राना रंजीत सिंह, पाली सेठी,मोहम्मद मुअज्जम डिविजन वार्डन,नवीन चंद शर्मा पार्षद पति,इरफान सलीम,शैलेन्द्र गुप्ता,संजय बंसल ,सतविंदर सिंह,इस्लाम आघाई,रवि अरोरा,कुंदन मिया,असलम सिद्धिककी हुसैन,कुंदन मिया,हरपाल सिंह,इस्माइल भाई,संजय वर्मा,अली साबरी आदि उपस्थित रहे।