उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पीढ़ियों तक पहुंचे इसलिए लेखनी में संजोएं मोतीगंज का इतिहासः मेयर

श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति का स्वर्ण शताब्दी समारोह में गूंजे जय व्यापारी, जय व्यापार के नारे, विभिन्न व्यापारिक संगठन व सामाजिक संगठनों को किया सम्मानित, सुन्दरकाण्ड से हुआ शुभारम्भ

आगरा। मोतीगंज का इतिहास आपकी पीढ़ियों तक पहुंचे इसके लिए लेखनी में इतिहास को संजे की जरूरत है। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों में व्यापारी अपने परिवार को शामिल करें, जिससे उन्हें इस तरह के गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चल सके। यह कहना था शहर की मेयर हेमलता दिवाकर का। श्रीमोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के स्वर्ण शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सभी व्यापारियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही व्यापारियों ने मेयर से मोतीगंज को आदर्श गल्ला मंडी घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर जय व्यापारी, जय व्यापार और व्यापारी एकता जिन्दाबाद के नारों से समस्त परिसर गूंजता रहा।


कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष महावीर मंगल व महामंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने समिति के सदस्यों से कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की उम्मीद जताते हुए, सभी का स्वागत किया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि साल तब बढ़ते हैं जब लोगों का हम पर विशवास होता है। समाज की महत्वपूर्ण कड़ी और देश की धुरी है व्यापारी। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने व्यापारियों को देशभक्त व समाजसेवक बताते हुए कहा कि मोतीगंज बाजार पुरानी चुंगी कहताला था, जहां से स्वतंत्रता आंदोलन प्रारम्भ हुए। देश में जब भी क्रांति आयी व्यापारियों का विशेष योगदान रहा।

स्वतंत्रता आंदोलन हो, आपातकाल या फिर कोरोना काल। व्यापारी सरकार को टैक्स के रूप में और समाज को सेवा के रूप में हमेशा देता रहता है। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि एक व्यापारी की मूल समस्या रहती है कि वह घर से प्रतिष्ठान तक और प्रतिष्ठान से घर तक सुरक्षित पहुंचे। यह सुरक्षा मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में सम्भव हो सकती है। श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के महन्त योगेश पुरी ने सभी व्यापारियों को स्वर्ण शताब्दी समारोह की शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए पूर्व अध्यक्ष रमन लाल गोयल ने कहा कि जब-जब देश पर आपदा आयी समिति हमेशा सहयोग के लिए आगे आयी।


इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीनाथ बंसल, कृष्ण कुमार मित्तल, मयंक मंगल, अखिलेश गोयल, मोहित गर्ग, संजीव सिंघल, प्रमोद कुमार गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, सुभाषचंद गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, पवन कुमार गोयल, राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ के विभाग प्रचारक, बीडी अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, भगवान दास बंसल, सलिल गोयल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, संघ के

इन्हें मिला भामाशाह सम्मान
आगरा। व्यापारिक क्षेत्र में विशेष सहयोग के लिए गिर्राज कुमार अग्रवाल, मुकेश चंद ग्रवाल, राकेश कुमार ग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल को सपरिवार शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।सभी का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके अलावा हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, किशन अग्रवाल, सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल व मोतीगंज का इतिहास खोजने वाले स्व.कालीचरण तिवारी के पौत्र शगुन तिवारी को भी सम्मानित किया गया। 90 वर्षीय व्यापारी रोशनलाल गुप्ता, सुनील कुमार अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, रामू भाई, अशोक बाबू, मनोज कुमार अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।

भक्तिमय सांस्कृति कार्यक्रमों से सजी स्वर्ण शताब्दी समारोह की शाम
आगरा। सुबह हनुमान चालीसा के पावन पाठ के साथ हुआ श्रीमोती गंज खाद्य व्यापार समिति के स्वर्ण शताब्दी समारोह का शुभारम्भ। ढोलक, मंजीरों के स्वरलहरियों संग भक्ति में मस्त होकर सभी व्यापारियों ने भक्तिभाव के साथ सुन्दर काण्ड का पाठ पढ़ा। संध्या काल में वृन्दावन की मंडली द्वारा महारास व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मयूर नृत्य और फूलों की होली जैसे भक्तिमय कार्यक्रम पर व्यापारी भी भक्ति में मस्त होकर खूब झूमें।

झिलमिल रोशनी से सजा समस्त बाजार, सभी प्रतिष्ठान रहे बंद आज स्वर्ण शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में समस्त मोतीगंज बाजार को झिलमिल सतरंगी रोशनी से सजाया गया। समस्त बाजार में आज विशेष उत्साह व उमंग बिखरी थी। सुबह से शाम तक आज सभी व्यापारियों ने मिलकर स्वर्ण शताब्दी समारोह को मिलकर मनाया व एक दूसरे के साथ कुशियां बांटी। आज के दिन सुबह से ही सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। दोपहर में भण्डारे का आयोजन किया गया।