आगरा। क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगर द्वारा जिला स्तरीय अण्डर- बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 29 दिसम्बर, 2024 तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री राजीव रोई आयक्ष मास्टर हाकी आगरा को अनिल कुमार क्षेत्रीय रिता अधिकारी ने बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया।
तथा आशीष वर्मा एन.आईएस सीनियर लान टेनिस प्रशिक्षक द्वारा चेच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया गया तत्पश्चात विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर श्री मुकेश अग्रवाल, प्रधान सहायक, श्रीमति मिधलेस वर्मा एवं उपस्थित अभिभावक एवं खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 29.12.2024 बालिका अण्डर-18 वर्ग में कु० आर्या पर्मा ने कु०कामाक्षी पूर्वाल को 6-0 से हराकार प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। तथा कु० आर्थी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक अण्डर-19 वर्ग में श्री उज्जवल बीर लाल ने श्री राम माहोत्रा को 6-2 से हराकर प्रथम पुरस्कारप्राप्त किया। तथा अक्षत अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।निर्णायक की भूमिका में आशीष वर्मा, शान्तनु वर्मा रहे।