आगरा, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह को कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए महानगर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में पालीवाल पार्क स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों और शहर के प्रबुद्ध जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया।
महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि वह हमेशा हमारे दिलों जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के देश के प्रति किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में चार पंख लगा दिए थे। अन्य वक्ताओं ने कहा कि 1991 में वित्त मंत्री के रूप में सिंह ने लाइसेंस राज को समाप्त कर दिया था।जो दशकों से भारतीय अर्थव्यवस्था में धीमी आर्थिक वृद्धि और भ्रष्टाचार का स्रोत था। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाया, जिससे विकास में तूफानी से तेज़ी आई। उन्होंने कहा की उनकी बनाई नीतियों ने देश में लाइसेंस राज को खत्म कर उदारीकरण के एक ऐसे दरवाजे को खोल दिया जिसने भारत को न सिर्फ गंभीर आर्थिक संकट से बचाया, बल्कि देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी थी। उन्होंने आरटीआई की स्थापना की थी यह कानून भारतीय नागरिकों को सरकारी अधिकारियों और संस्थानों से सूचना मांगने का अधिकार देता है। यह वो अधिकार है जिससे नागरिकों को जानकारी के आधार पर फैसले करने का मौका और इच्छा के मुताबिक सत्ता का इस्तेमाल करने वालों से सवाल करने का मौका मिला।आरटीआई का असर पंचायत से लेकर संसद तक साबित हुआ है. इससे ना सिर्फ लालफ़ीताशाही बल्कि अफसरशाही की टालमटोल भरे रवैए को दूर करने में मदद मिली। इस कानून से बुनियादी सेवाओं, ज़मीन, खनन, 2जी और कोयला ब्लॉक आवंटन में हुए कथित घोटालों को सबके सामने लाने में मदद मिली। काम की गारंटी,किसानों की कर्ज माफी, परमाणु समझौता, शिक्षा का अधिकार,भोजन का अधिकार जैसे कानून ने देश की काया पलट दी थी। इसलिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा के अंत में कांग्रेसियों ने उनके मार्गदर्शन को अपनाने का संकल्प लिया और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विचार रखने वाले वक्ताओं में मुख्य रूप से भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी, महानगर अध्यक्ष अमित सिंह, जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा, शशि शिरोमणि,राम टंडन, रमाशंकर शर्मा, संतोष दीक्षित, रामनाथ सिकरवार, सुमित वैभव, याकूब शेख,मान्या शर्मा,गौरव शर्मा, सतीश सिकरवार,हेमंत प्रताप सिंह,मानवेंद्र सिंह, यू सी शर्मा, लक्ष्मी नारायण सिंह, बृजेश शर्मा,अनुज शिवहरे,हेमंत चाहर,डॉ. मधुरिमा शर्मा,लता कुमारी,सचिन चौधरी,रत्ना शर्मा, गीता सिंह,अज़हर वारसी,मुकेश शर्मा,अशोक वर्मा,अदनान कुरैशी, कपिल गौतम, राजीव गुप्ता,सुगम शिवहरे,बासित अली, सी एम पाराशर,बशीर रॉकी,अश्वनी बिट्टू, सलीम उस्मानी आदि मौजूद रहे