उत्तर प्रदेशजीवन शैली

आगरा मेट्रो के लिए साल 2024 उपलब्धियां भरा रहा, 15 लाख यात्रियों ने किया मेट्रो से सफर, 4.8 लाख किलोमीटर चली मेट्रो

धरती से चांद की दूरी से डेढ़ गुना अधिक दौड़ी आगरा मेट्रो

आगरा। वर्ष 2024 अब समापन की ओर है और हम सभी नववर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। आगरा मेट्रो के लिए वर्ष 2024 यात्री सुविधा और संतुष्टि के लिए बेहद सफल और संतुष्टि से भरा रहा। 2024 का नया साल शुरु होते ही आगरा मेट्रो यात्री सेवाओं का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा 6 मार्च को हुआ । मेट्रो में 15 लाख लोगों ने सफर किया।

आगरा मेट्रो के यात्री यूपीएमआरसी के परिवार का हिस्सा हैं, यात्रियों की सुविधा और मनोरंजन के लिए स्टेशनों पर वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही स्कूल कॉलेजों और दफ्तरों में मेट्रो जागरुकता सत्र का भी आयोजन किया गया।

साल भर में कितनी चली आगरा मेट्रो ?

ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन के बीच ६ किमी लंबे ट्रैक पर मेट्रो यात्री सेवा दे रही है। यात्रियों को हर 5 मिनट में ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए इस ट्रैक पर 5 से 6 ट्रेन सेट दौड़ाए जाते हैं। पूरे साल में आगरा मेट्रो ने करीब 4.8 लाख किलोमीटर का सफर तय कर यात्रियों को सुरक्षित एवं सुकून भरी यात्राएं उपलब्ध कराईं।

आगरा कैंट- कालिंदी विहार कॉरिडोर पर काम शुरू; जल्द ही आगरा भर में मेट्रो का होगा विस्तार

आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किलोमीटर लंबा दूसरा कॉरिडोर बनना प्रस्तावित है, जिसपर सिविल कार्य शुरू हो चुका है । इसी के साथ प्रथम कॉरिडोर के बैलेंस सेक्शन (मेडिकल कॉलेज – सिकंदरा) पर भी काम तेज़ी से प्रगति कर रहा है, जिसमे टनल निर्माण एवं स्टेशन निर्माण का कार्य तेज़ी से पूरा किया जा रहा है एवं अगले वर्ष आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो संचालन किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है ।

नए वर्ष के उपलक्ष्य पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि आगरा मेट्रो हर साल अपनी सेवाओं को बेहतर कर यात्रियों को एक विश्वस्तरीय, सुरक्षित एवं आरामदेह सफर देने का प्रयत्न करेगी।

“हम यात्रियों के प्रति और उनके निरंतर विश्वास के लिए उनके आभारी हैं। यूपीएमआरसी की पूरी टीम की ओर से, मैं आगरा के सभी लोगों को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। “

जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि