उत्तर प्रदेशजीवन शैली

ज़ायरीनों के ठहरने की उचित व्यवस्था करने की जिला प्रशासन से की मांग

आगरा। ख़्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स के बाद आगरा आने वाले ज़ायरीन कोठी मीना बाजार मैदान 5 जनवरी 2025 से जारी तीर्थ यात्रियों के आने का सिलसिला जारी हो जाएगा। जिसके चलते कोठी मीना बाजार मैदान में ज़ायरीनों के शौच की व्यवस्था,ठहरने की व्यवस्था के साथ नहाने व पेयजल , चिकित्सा व्यवस्था प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। जिससे आगरा आने वाले दूर दराज़ के जायरीनों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

वर्तमान में कोठी मीना बाजार मैदान में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। और मिट्टी के ढेर लगे हुए आगरा नगर निगम जिला प्रशासन से मांग है कि कार्यों को सही समय से पूरा किया जाए जिसे ज़ायरीनों को परेशानी न खुद्दाम ए अबुल उलाई तंज़ीम आगरा जाहिर हुसैन मोहम्मद इलियास अख्तर जमीरुद्दीन शरीफुद्दीन शहजादुद्दीन ताजुद्दीन मोहम्मद शादाब आदि ने व्यवस्था को सही समय से कराया जाने की मांग की है। असलम कुरैशी पूर्व चेयरमैन इस्लामिया लोकल एजेंसी ने भी आगरा ने भी आगरा आने वाले ज़ायरीन के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए ज़िला प्रशासन से मांग की है।